![प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया तो राज ठाकरे बोले- मोदी को माफ नहीं करेगा देश प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया तो राज ठाकरे बोले- मोदी को माफ नहीं करेगा देश](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/raj-thackeray-pm-modi-380x214.jpg)
राज ठाकरे और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)
मुम्बई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की टिप्प्णी की रविवार को निंदा की और कहा कि देश इस बयान के लिए उन्हें माफ नहीं करेगा. एक चुनावी रैली के दौरान मोदी ने कहा था कि राजीव गांधी को उनके दरबारियों ने मिस्टर क्लीन बताया लेकिन उनका अंत भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूप में हुआ.
राज ठाकरे ने कहा कि ‘‘ नफरत, अंतहीन झूठ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा लांघने में रत्तीभर अफसोस नहीं तीन ऐसी बातें हैं जो नरेंद्र मोदी की पहचान बन गयी हैं. उन्होंने लिखा, ‘‘यह दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ उनके नवीनतम बयानों से और तेज हुआ है. राष्ट्र उन्हें बिल्कुल माफ नहीं करेगा.’’