अमरावती: आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के विधायक वासुपल्ली गणेश (Vasupalli Ganesh) और उनके दो बेटे सूर्य और गोविंद साकेत मुख्यमंत्री वाईएस जगदीश मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) की उपस्थिति में युवजन श्रमिका रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) में शनिवार को शमिल हो गए. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो विधायक गणेश पीछे कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. जिसके चलते उन्होंने टीडीपी पार्टी को छोड़कर वाईएसआरसीपी में शामिल हुए. यह भी पढ़े: सीएम चंद्रबाबू नायडू धरने पर बैठे, कहा- PM मोदी के इशारे पर टीडीपी उम्मीदवारों पर आयकर विभाग की छापेमारी
Amaravati: Telugu Desam Party (TDP) MLA Vasupalli Ganesh and his two sons Surya and Govind Saket join YSRCP (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) in presence of Chief Minister YS Jagan Mohan Reddy. #AndhraPradesh pic.twitter.com/ZryZnKgSTi
— ANI (@ANI) September 19, 2020
वहीं विधायक वासुपल्ली गणेश को वाईएसआरसीपी में शामिल होने के बाद फिलहाल टीडीपी की की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है.