अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- विपक्ष पर लगातार आरोप लगाना उनकी हताशा का प्रतीक

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला और कहा कि आज भाजपा को हर गांव शहर व दल के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है...

अखिलेश यादव (Photo Credit- PTI)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला और कहा कि आज भाजपा को हर गांव शहर व दल के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा का विपक्ष पर लगातार आरोप लगाना, उनकी हताशा का प्रतीक है उन्होंने ट्वीट किया, "विकास' पूछ रहा है भाजपा को आगामी चुनाव में उनके खिलाफ आने वाले नतीजों की खुफिया रिपोर्ट मिल गई है क्या? शायद तभी उसमें इतनी बेचैनी है."

"आज भाजपा को हर गांव, शहर व दल के अंदर भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा का विपक्ष पर लगातार आरोप लगाना उनकी हताशा का प्रतीक है." इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम देश का ध्यान जमीनी मुद्दे से हटाकर अकाश की ओर ले जाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: टिकट कटने से नाराज हरदोई के BJP सांसद अंशुल वर्मा SP में हुए शामिल, ‘चौकीदार’ को सौंपा इस्तीफा

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा  चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए अपने स्टार प्रचारकों की टीम का भी ऐलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं के नाम हैं. इस लिस्ट में अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, आजम खान, डिंपल यादव और जया बच्चन समेता कईओं के नाम हैं.

Share Now

\