UP Election 2022: अखिलेश यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से की अपील, हमें इस बार यूपी चुनाव को लेकर EVM और DM से रहना होगा सावधान
अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

UP Assembly  Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे  विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. हालांकि अभी चुनाव के तारीखों का ऐलान होना बाकी है. ईवीएम को लेकर ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक बयान आया है. उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं से आपील करते हुए कहा,  ईवीएम (EVM) और डीएम (DM) से इस बार हमें सावधान रहने की जरूरत हैं. अखिलेश ने कहा बिहार में ईवीएम और डीएम ने बेईमानी की और पश्चिम बंगाल में इसका सही जवाब मिला.

अखिलेश यादव ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस चुनाव में बीजेपी सरकार (BJP Govt) का सफाया हो जाएगा. इसने हर व्यक्ति का अपमान किया है और इसने पहले की किसी भी सरकार की तुलना में अधिक झूठ बोला है. ऐसा लगता है कि बीजेपी झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चला रही है. जनता को गुमराह करने के लिए अफवाहें फैलाई जा रही हैं. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: अखिलेश यादव का दावा- विधानसभा चुनाव आने तक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे BJP के कई नेता

बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी चुनावों की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई है. हालांकि इस चुनाव में अभी तक समाजवादी पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नही की हैं. लेकिन अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं कि इस चुनाव में एसपी को 300 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी और राज्य में उनके पार्टी की सरकार बनेगी हैं. ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं, जिन पर अगले साल चुनाव होंगे.