UP: मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे अखिलेश यादव, अफजाल और उमर अंसारी से की मुलाकात, देखें वीडियो

माफिया मुख्तार अंसारी के निधन के बाद से गाजीपुर में बड़े नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है. इसी क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे और मुख्तार अंसारी परिवार के घर 'फाटक' जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी का 28 मार्च को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था.

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि सपा गाजीपुर प्रत्याशी अफजाल अंसारी के भाई के जिस तरह से निधन हुआ है, उस पर सपा अध्यक्ष परिवार को सांत्वना देने जा रहे हैं, जो हर दुख-सुख में देश की जनता के साथ खड़ी रहती है.

सपा ने मुख्तार के बड़े भाई, बसपा सांसद अफजाल अंसारी को गाजीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी अंसारी परिवार के घर पहुँचे थे और शोक व्यक्त करते हुए मीडिया से कहा था कि जल्द ही अखिलेश यादव भी मुख्तार के परिवार से मिलने और शोक संवेदना व्यक्त करने आएंगे.

उत्तर प्रदेश के बड़े माफिया मुख्तार अंसारी का गुरुवार को निधन हो गया था. बांदा जेल में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. यहाँ करीब एक घंटे के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद से पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ 61 मामले दर्ज थे. इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, सीएलए एक्ट और एनएसए शामिल हैं. इनमें से 8 मामलों में उन्हें सजा सुनाई गई थी.