योगी सरकार के खिलाफ अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा, अपील कर कहा- रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. सपा नेता अखिलेश यादव ने अपील कर कहा कि बुधवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं! दरअसल अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपील कर कहा है कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की. आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. सपा नेता अखिलेश यादव ने अपील कर कहा कि बुधवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं! दरअसल अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपील कर कहा है कि मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की. आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर युवाओं की समस्याओं की अनदेखी की है. अखिलेश यादव ने नौजवानों की परेशानियों के समयबद्ध समाधान के लिये 'यूथ चार्टर' जारी करने की मांग की. युवाओं में प्रदेश की बीजेपी सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. तमाम विरोध के बावजूद महामारी में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. रोजगार के नाम पर युवाओं को भटकाया जा रहा है.
अखिलेश यादव का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमला कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा था कि बीजेपी सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण श्रमिक, किसान और कोरोना काल में अपनी रोजी-रोटी गवां बैठे लोग लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. नोएडा में पिछले पांच महीने के दौरान 145 लोगों ने आत्महत्या की है. (भाषा इनपुट)