नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है. इसके साथ ही उसे देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) की तरफ से हरी झड़ी मिल गयी है. जिसके बाद यह विधेयक कानून में बदल गया है. दूसरी तरफ इस बिल को लेकर पूर्वोत्तर सहित देश के कई हिस्सों में लगातार विरोध जारी है. इसी बीच एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है. एआईएमआईएम चीफ के वकील निजामा पाशा ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी है.
बताना चाहते है कि ओवैसी के अलावा असम के विपक्षी नेता देबब्रत साकिया और बारपेटा के लोकसभा सांसद अब्दुल खालिक ने भी इस बिल के खिलाफ याचिका दायर की है. इसके साथ ही मारियाना विधानसभा सीट से विधायक रूपज्योति कुर्मी ने भी नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है. यह भी पढ़े-असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 की कॉपी फाड़ी, विधेयक को बताया देश के लिए खतरनाक
सुप्रीम कोर्ट में ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दायर की याचिका-
Lawyer Nizam Pasha to ANI: AIMIM leader Asaduddin Owaisi has filed a petition before the Supreme Court challenging the #CitizenshipAmendmentAct (file pic) pic.twitter.com/463ycBsjmk
— ANI (@ANI) December 14, 2019
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लोकसभा में चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 का विरोध करते हुए विधेयक की कॉपी फाड़ दी थी. ओवैसी ने इस बिल को देश के लिए खतरनाक बताते हुए कहा था कि वे इसका विरोध करते हैं. इसलिए वे सदन के भीतर इस बिल की कॉपी को फाड़ रहे हैं.