नई दिल्ली, 25 नवंबर: देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार यानि आज ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए बताया कि गुरु नानक देव (Guru Nanak) जी के जीवन और आदर्शों पर एक पुस्तक का विमोचन किया गया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और आदर्शों पर एक पुस्तक का विमोचन किया. पुस्तक को कृपाल सिंह जी ने लिखा है, जो चंडीगढ़ में स्थित है.'
बता दें कि देश में इस बार 30 नवंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव (Prakash Utsav) मनाया जाएगा. इस दौरान कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस बार शहर में प्रभात फेरी या अन्य कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा, लेकिन अलग-अलग गुरुद्वारों में कीर्तन जरूर आयोजित किए जाएंगे. यह जानकारी हल्द्वानी गुरुद्वारा श्री गुरु सिख सभा समूह प्रबंधक कमेटी ने दी थी.
श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और आदर्शों पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक को चंडीगढ़ में रहने वाले श्री कृपाल सिंह जी ने लिखा है। pic.twitter.com/xgEhVFnCs7
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2020
यह भी पढ़ें- Agro-Processing Clusters: मोदी सरकार ने 234.68 करोड़ रुपये की 7 कृषि प्रसंस्करण क्लस्टरों को दी मंजूरी
गौरतलब हो कि हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन गुरु नानक देव जी (Guru Nanak Dev Ji) का जन्म हुआ था, जबकि अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, 15 अप्रैल 1469 को उनका जन्म तलवंडी नामक स्थान पर हुआ, जो अब पाकिस्तान (Pakistan) में है और उसे ननकाना साहिब (Nankana Sahib) के नाम से भी जाना जाता है.
गुरु नानक देव जी ने ही श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे (Kartarpur Sahib Gurudwara) की नींव रखी थी. पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है. मान्यता है कि इसी गुरुद्वारे में सिखों के सबसे पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का निवास स्थान मौजूद था.