अगरतला: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद त्रिपुरा में बीजेपी नीत सरकार ने प्रशासनिक अमले में अहम फेरबदल करते हुए मुख्य सचिव के साथ-साथ 11 आईएएस, दो आईपीएस और दो त्रिपुरा सिविल सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया है. यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया, "चुनाव अभियान के दौरान मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर खुलेआम अपनी नाराजगी जाहिर की थी. प्रशासनिक फेरबदल की वजह मुख्यमंत्री की नाराजगी हो सकती है."
अधिकारी ने बताया, "एक बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने मुख्य सचिव ललित कुमार गुप्ता का तबादला कर दिया है. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी गुप्ता को राज्य लोक प्रशासन व ग्रामीण विकास संस्थान (एसआईपीएआरडी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. प्रधान सचिव मनोज कुमार मुख्य सचिव का अंतरिम पदभार संभालेंगे."
यह भी पढ़ें: बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा, "हालांकि मुख्य सचिव का पद और एसआईपीएआरडी के महानिदेशक के पद का समतुल्य है, लेकिन यह एक प्रकार से ललित गुप्ता की पदावनति है." अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान कुछ आईपीएस और आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. शुक्रवार की रात हुए फेरबदल में उनमें से कुछ की दोबारा बहाली की गई है या अन्यत्र उनकी नियुक्ति की गई है.