राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं के बाद अब कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट भी हुआ लॉक
राहुल गांधी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस (Congress) पार्टी का ट्विटर (Twitter) अकाउंट भी लॉक हो गया है. गुरुवार को कांग्रेस ने कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि, "नियमों के उल्लंघन के लिए ट्विटर ने उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया है. ट्विटर सरकार के दबाव में काम कर रहा है. इसने पूरे भारत में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के 5000 खातों को पहले ही ब्लॉक कर दिया है. उन्हें यह समझने की जरूरत है कि ट्विटर या सरकार द्वारा हम पर दबाव नहीं डाला जा सकता." Twitter New Font 'Chirp': ट्विटर ने यूजर्स की सुविधाओं के लिए अपडेट किए फीचर्स, शामिल किया नया फॉन्ट 'चिरप'

इससे पहले कांग्रेस नेता अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस इकाई की प्रमुख सुष्मिता देव समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक हो गए थे. कांग्रेस ने कहा, हम लड़ते रहेंगे.

कांग्रेस ने फेसबुक पर लिखा, जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या खाक डरेंगे.हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे. अगर बलात्कार पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे.

गौरतलब है कि राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के अन्य कई नेताओं का अकाउंट लॉक किया गया है. इन नेताओं में रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, सुष्मिता देव समेत नाम शामिल हैं. कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रही है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार के दबाव में ट्विटर ने यह एक्शन लिया गया है.