Nupur Sharma Video: 'हिंदू हिंसक होता तो....', पैंगबर पर विवादित टिप्पणी के बाद पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा का एक और वीडियो वायरल
Photo- X

Nupur Sharma Video: पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने करीब दो साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने यूपी के गाजियाबाद में आयोजित एक भागवत कथा के दौरान कहा कि जब ऊंचे पदों पर बैठे लोग ये कहते हैं कि हिंदू हिंसक हैं या अन्य लोग ये कहते हैं कि सनातनियों का सफाया कर दो, तो उस साजिश को समझना चाहिए. नूपुर ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना आगे कहा कि अगर हिंदू हिंसक होता तो अपने ही देश में एक हिंदू बेटी को इतने सुरक्षा घेरे में जिदंगी नहीं गुजारनी पड़ती.

''वो कुछ भी कहें, तो वाह-वाह और अगर मैं कुछ कहूं तो सिर तन से जुदा. ऐसा नहीं चलेगा. हमारा देश अपने संविधान से चलेगा, न कि किसी मजहबी या शरिया कानून के हिसाब से चलेगा.''

ये भी पढ़ें: पूर्व बीजेपी प्रवक्ता Prophet Remarks Row: नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक लगी रोक का एक और वीडियो वायरल

दरअसल, एक जुलाई को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है. हमारे महापुरुषों ने भी यही संदेश दिया है कि डरो मत और डराओ मत. शिवजी भी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा और नफरत की बात करते हैं. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए. हालांकि, राहुल गांधी के इस बयान पर सदन में मौजूद पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई थी.