Prophet Remarks Row: पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पड़ी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को नुपुर शर्मा मामले में सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर 10 अगस्त तक रोक लगा दी है. वहीं शर्मा की याचिका पर अब सुनवाई की अगली तारीख 10 अगस्त को तय की गई है.
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को जिन राज्यों में उनके खिलाफ FIR दर्ज है. उसको लेकर नोटिस भी जारी किया है. कोर्ट की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शर्मा को अगली सुनवाई तक गिरफ्तार ना किया जाए. वहीं कोर्ट में नूपुर शर्मा के वकील ने कहा कि नूपुर को लगातार धमकियां मिल रही हैं. पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के चलते अलग-अलग राज्यों में 9 FIR का सामना कर रहीं नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में दोबारा अर्जी लगाई थी. इस पर आज मंगलवार को सुनवाई हुई. यह भी पढ़े; Prophet Remarks Row: नूपुर शर्मा को कोलकाता पुलिस ने फिर किया तलब, एक महीने में तीसरा नोटिस भेजा
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर लगी रोक:
[BREAKING] Supreme Court grants interim protection from arrest to Nupur Sharma; issues notice on plea to quash/ club FIRs
report by @DebayonRoy #SupremeCourt #NupurSharma
Read more: https://t.co/CyMkxsLzea pic.twitter.com/tVbOleNjR6
— Bar & Bench (@barandbench) July 19, 2022
वहीं इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा था कि पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी देकर उन्होंने देश में विवाद खड़ा कर दिया था. कोर्ट ने शर्मा को फटकार लगते हुए यह भी कहा था कि उनकी ढीली जुबान ने पूरे देश में आग लगा दी है और उनकी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी से पता चलता है कि वह हठी और घमंडी हैं.