
Raigarh Nagar Nigam BJP Candidate Jivardhan Chauhan: भारतीय राजनीति में चाय वालों का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में BJP ने चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाया है. इस फैसले के बाद उनकी चाय की दुकान सुर्खियों में आ गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय खुद उनकी रायगढ़ में दुकान पर पहुंचे और चाय बनाई. उन्होंने स्टोव जलाया, चायपत्ती डाली और लोगों को खुद चाय परोसी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘चाय वाले की जय’ के नारे लगाए. सीएम विष्णु देव साय ने बीजेपी के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के समर्थन में भव्य रोड शो भी किया.
उन्होंने कहा कि BJP हर वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने में विश्वास रखती है. जीवर्धन चौहान एक ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता हैं. वे रायगढ़ के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.
चायवाले जीवर्धन चौहान बने BJP के महापौर प्रत्याशी
भारतीय राजनीति में चाय वालों का दबदबा है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से BJP ने चाय बेंचने वाले जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे महापौर प्रत्याशी की चाय की दुकान पर पहुंचे। खुद बनाई चाय। pic.twitter.com/P6tN89IyTY
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) February 6, 2025
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रोड शो रायगढ़ के कई इलाकों से होकर गुजरा. पांच किलोमीटर लंबी इस यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इस दौरान मौजूद रहे. रोड शो के दौरान राज्य वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे, जिन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
चाय बेचने वाला भी बन सकता है मेयर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह जीवर्धन चौहान भी अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत को हमेशा सम्मान देती है. जिस तरह से एक चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं, उसी तरह जीवर्धन भाई भी रायगढ़ के महापौर बनेंगे और नगर के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे."
ईमानदारी की मिसाल हैं जीवर्धन चौहान
सीएम साय ने कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से जीवर्धन चौहान को देख रहे हैं. वह उनकी ईमानदारी, मेहनत और जनता के लिए सेवा भावना से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा को समर्थन दें और रायगढ़ के विकास में योगदान दें.
रायगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है. सीएम का यह दौरा पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.