महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में हैं. इस मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि अब दूसरे नेताओं की बारी है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना, एनसीपी पर निशाना साधा और कहा कि अनिल देशमुख गिरफ्तार हो चुके हैं. अब दूसरे नेताओं की बारी है. Mumbai Drugs Case: मंहगे कपड़े पहनने संबंधी आरोपों पर वानखेड़े ने कहा- ‘मलिक अफवाह फैला रहे’
किरीट सोमैया ने ट्वीट किया, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार हो चुके हैं. अब अन्य नेताओं की बारी है. बेटा, दामाद, साझेदार... अनिल परब समेत शिवसेना और एनसीपी के नेताओं तक वसूली फंड पहुंचता था.
किरीट सोमैया का ट्वीट
#AnilDeshmukhArrested now turn of other BENEFICIARIES . Son, Damad, Partners....& Flow of #VASOOLI funds to NCP, ShivSena..... Leaders including #AnilParab @BJP4India pic.twitter.com/DuaKGFVeO7
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) November 5, 2021
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से 100 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की कर रही है. अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश भी ईडी के सामने पेश होंगे. ईडी ने ऋषिकेश को शुक्रवार को पेश होने के लिए समन भेजा है. अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश भी इस मामले में आरोपी हैं.
बता दें कि ईडी, सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर मनी-लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है, जिसमें मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने सचिन वजे को हर महीने बार मालिकों से 100 करोड़ रुपये लेने के लिए कहा था. इस मामले में परमबीर सिंह को पद से बर्खास्त किया जा चुका है.