Mumbai Drugs Case: मंहगे कपड़े पहनने संबंधी आरोपों पर वानखेड़े ने कहा- ‘मलिक अफवाह फैला रहे’
समीर वानखेड़े(Photo Credits: FB)

मुंबई, 3 नवंबर : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े ने विलासितापूर्ण जीवनशैली संबंधी आरोपों पर मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उनके खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं. मलिक ने वानखेड़े पर करोड़ों रुपयों की जबरन वसूली करने और एक ईमानदार अधिकारी की पहुंच से बाहर रहने वाले महंगे कपड़े पहनने का आरोप लगाया है.

वानखेड़े की बहन यासमीन और उनकी पत्नी भी अधिकारी के बचाव में उतर आईं. यासमीन वानखेड़े ने कहा कि मलिक को अपने ''मानसिक स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए.'' वानखेड़े पर निशाना साधते हुए मलिक ने दावा किया कि भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी एक लाख रुपये का पायजामा, 70 हजार रुपये से अधिक मूल्य की कमीज तथा 25-50 लाख रुपया मूल्य की घड़ियां पहनते हैं. यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने कहा-लोकतंत्र में जनता मालिक, जनता ने अपना फैसला सुना दिया

मलिक के दावों पर समीर वानखेड़े ने कहा, '' उन्हें लोखंडवाला इलाके में जाना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि मेरे कपड़ों के दाम क्या हैं. वह अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें अधूरा ज्ञान है और उन्हें चीजों के बारे में सही जानकारी जुटानी चाहिए.''