यौन शोषण मामला: पीड़िता द्वारा गिरफ्तारी की मांग करने के बाद आरोपी चिन्मयानंद अस्पताल में भर्ती, मुमुक्षु आश्रम में हुए नजरबंद
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Photo Credits: Twitter)

शाहजहांपुर : एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिन्मयानंद (73) का उनके मुमुक्षु आश्रम में डॉक्टरों की एक टीम इलाज कर रही थी, जहां वे 13 सितंबर से नजरबंद हैं. चिन्मयानंद को बुधवार को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

मुख्य स्वास्थ्य अधीक्षक एम.पी. गंगवार ने कहा, "बुधवार को उनकी तबियत बिगड़ने के बाद, उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज वार्ड संख्या आठ में चल रहा है." चिन्मयानंद को क्रोनिक डायरिया है. उन्होंने सोमवार रात बेचैनी की शिकायत की थी तब डॉक्टरों को बुलवाया गया था. इससे कुछ ही घंटों पहले कानून की छात्रा ने कोर्ट में अपना रिकॉर्डेड बयान दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें : यौन शोषण मामला: स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली छात्रा ने SIT को सौंपी पेनड्राइव, 40 से अधिक वीडियो मौजूद

छात्रा (23) ने चिन्मयानंद पर उसका बार-बार दुष्कर्म करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था. छात्रा ने बुधवार को कहा था कि अगर चिन्मयानंद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है. उसने कहा कि उसे रिकॉर्डेड बयान दर्ज कराए 15 दिन हो चुके हैं लेकिन विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.

जांच टीम के एक सदस्य ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि वे आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले चिन्मयानंद के ठीक होने का इंतजार करेंगे.