मोदी सरकार पर कपिल सिब्बल का हमला- नारे से आत्मनिर्भर नहीं होगा देश, रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर करना होगा खर्च
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. कोरोना (Coronavirus) महामारी का प्रकोप भारत में थमा नहीं है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak in India) से पीड़ितों की संख्या देश में 2 लाख 26 हजार के पार चली गई है. कोरोना सहित तमाम मसलों को लेकर केंद्र सरकार (Modi Government) पर कांग्रेस (Congress) हमलावर रही है. कांग्रेस की तरफ से तमाम नेताओं द्वारा मोदी सरकार पर जवाबी हमले जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना आत्मनिर्भर भारत (Aatm Nirbhar Bharat) पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Congress leader Kapil Sibal) ने कहा कि देश नारे से आत्मनिर्भर नहीं बनता है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है तो अपने विश्वविद्यालयों में अनुसंधान और विकास (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) में पैसा लगाना होगा, जब तक आप विश्वविद्यायल सिस्टम में पैसा नहीं लगाते तब तक एक देश कभी आत्मनिर्भर नहीं हो सकता. नारे के साथ आत्मनिर्भरता पैदा नहीं होती है. यह भी पढ़ें-‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने का पीएम मोदी ने बताया फार्मूला, बोले- फिर तेजी से उठ खड़ी होगी हमारी अर्थव्यवस्था

ANI का ट्वीट-

सिब्बल ने आगे कहा कि  केंद्र की तरफ से जो ऐलान हो रहे हैं सब हवा में किये जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में केंद्र योगदान देश के जीडीपी का 10 फीसदी है. जबकि दुनिया और देश के अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि यह जीडीपी के 1 प्रतिशत से अधिक नहीं है.