AAP MP Meet Hayer: आम आदमी पार्टी (AAP) के संगरूर से लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को संसद में मालवा क्षेत्र के लिए राजपुरा-चंडीगढ़ रेलवे कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मालवा क्षेत्र के लोग सेहत सुविधाएं, पढ़ाई और सरकारी कामकाज के लिए चंडीगढ़ पर निर्भर है, इसलिए इस रूट को रेलवे से जोड़ा जाना बेहद जरूरी है. मीत हेयर ने इसके लिए बादल परिवार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पहले यह रूट इसलिए मुकम्मल नहीं हो पाया, क्योंकि इस रूट पर एक सियासी परिवार की बसें चलती थी. लेकिन, अब राज्य में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार है. अब यह संभव हो सकता है क्योंकि पंजाब सरकार की तरफ से पूरा सपोर्ट है.
''इसीलिए मैं विनती करता हूं कि वह रूट पूरा किया जाए. इससे लोगों को आर्थिक तौर पर भी फायदा होगा और सड़कों पर होने वाले एक्सीडेंट भी कम होंगे, बशर्ते अगर रेलवे वाले एक्सीडेंट कम हो जाए.''
ये भी पढें: Mamata Banerjee Meets Sunita Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहtestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Faap-mp-meet-hayer-raised-the-issue-of-rajpura-chandigarh-railway-connectivity-in-parliament-also-appealed-to-restart-the-concessions-given-to-senior-citizens-transgenders-and-women-2247010.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">