राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट पर आप नेता राघव चड्ढा बोले- कांग्रेस वेंटिलेटर पर, राज्य दर राज्य बेच रही अपने विधायक

राघव चड्ढा ने कहा, कांग्रेस राज्य के बाद राज्य, कांग्रेस अपने वोट बेचती जा रही है अपने विधायक बेचती जा रही है. उन्होंने कहा "कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बिखर चुकी है बूढी हो चुकी है. लगभग सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस पार्टी आज वेंटिलेटर पर है."

राघव चड्ढा (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने गुरुवार को राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट (Rajasthan Political Crisis) पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को खेल खेलने के बजाय महामारी से लड़ने पर अधिक ध्यान देना चाहिए. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए राघव चड्ढा ने कहा," इस पुरानी पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं है. राघव चड्ढा ने कहा कांग्रेस का न तो कोई भविष्य है और न ही इस देश को कोई भविष्य दे सकता है."

राघव चड्ढा ने कहा, कांग्रेस राज्य के बाद राज्य अपने वोट बेचती जा रही है, अपने विधायक बेचती जा रही है. उन्होंने कहा "कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बिखर चुकी है बूढी हो चुकी है. लगभग सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस पार्टी आज वेंटिलेटर पर है." यह भी पढ़ें: सचिन पायलट के खेमे के दो विधायकों ने वीडियो जारी कर सीएम अशोक गहलोत को घेरा, कहा- बताएं कांग्रेस में शामिल होने के लिए कितने पैसे दिए थे. 

कांग्रेस आज वेंटिलेटर पर है

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, जनता राज्य दर राज्य चुनावों में कांग्रेस को वोट देती है लेकिन कांग्रेस कुछ समय बाद अपना वोट बीजेपी को बेच देती है. कांग्रेस ने गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में जनता का कीमती वोट ऐसे ही बेचकर बीजेपी की सरकार बनवाई है.

राघव चड्ढा ने कहा कि गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान के सियासी हालात बता रहे हैं कि कांग्रेस ने अपने वोटरों के उम्मीद को तोड़ दिया है. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ही लोगों को विकल्प दे सकती है जो दिल्ली में बहुत अच्छी सरकार चला रही है.

राघव चड्ढा ने कहा, मरती हुई कांग्रेस और देश की बिगड़ती हुई राजनीति को देखते हुए, देश का मतदाता बहुत उम्मीद से आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहा हैं. ये समय बताएगा कि आम आदमी पार्टी अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर पाएगी या नहीं. परंतु हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

Share Now

\