सचिन पायलट के खेमे के दो विधायकों ने वीडियो जारी कर सीएम अशोक गहलोत को घेरा, कहा- बताएं कांग्रेस में शामिल होने के लिए कितने पैसे दिए थे
विधायक अशोक मीणा (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. नई कड़ी में अब पायलट खेमे में शामिल रमेश मीणा (Ramesh Meena) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. रमेश मीणा ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से सवाल किया कि जब हम बहुजन समाज पार्टी (BSP) में थे, तब हमें कांग्रेस में शामिल होने लिए कितने पैसे दिये इसका खुलासा करें. उन्होंने हमारे साथ धोखा किया. हमें कहा कि आपका विकास होगा. हमने ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया और ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाई.

विधायक - रमेश मीणा और मुरली लाल मीणा - ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) से इस्तीफा देकर 2013 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. दोनों विधायकों ने सोशल मीडिया पर जारी एक शोर्ट वीडियो में जारी कर सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला है. यह भी पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सचिन पायलट पर सीधा हमला, कहा-अच्छी इंग्लिश बोलना और हैंडसम दिखना ही सबकुछ नहीं. 

रमेश मीणा ने कहा, "गहलोत एक तानाशाह की तरह काम कर रहे हैं. हमारे स्वाभिमान के लिए, हम विरोध में उठे और आप पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं, हम सीएम गहलोत से उस समय के बारे में पूछना चाहते हैं जब हमें बीएसपी से कांग्रेस में जाने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी. उन्होंने कहा, हमारे साथ धोखा किया गया है.

यहां देखें रमेश मीणा का वीडियो-

यहां देखें मुरारी लाल मीणा का वीडियो-

दौसा के एक और विधायक मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) ने भी इसी तरह का सवाल किया है. उन्होंने कहा, 'हम परेशान हैं, क्योंकि वह हमारे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. हम उनसे पूछना चाहते हैं, 'जब हमने अपने आखिरी कार्यकाल में बीएसपी से कांग्रेस का दामन थामा, तो उन्होंने हमें कितना पैसा दिया.'

इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने आज कई विधायकों पर आरोप लगाया कि वे हरियाणा के मानेसर में सचिन पायलट के साथ बीजेपी द्वारा उन्हें दिए गए करोड़ों रुपये स्वीकार कर रहे हैं. राजस्थान के सीएम ने यह भी दावा किया कि उनके पास सबूत है कि पायलट बीजेपी से मिले हुए हैं. उन्होंने कहा, "जयपुर में हॉर्स ट्रेडिंग की जा रही थी, हमारे पास इसका सबूत है.