आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन करने से किया इनकार
अरविंद केजरीवाल (File Image/PTI)

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है. पार्टी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया कि राज्य इकाई को राज्य में राजनीतिक परिदृश्य पर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘लोकसभा चुनावों के बाद हमने राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण किया और हमने राज्य में बिना किसी गठबंधन के आगामी चुनाव लड़ने का फैसला किया.’’ हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर, 2019 में प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली हाई कोर्ट में आम आदमी पार्टी के बागी विधायक देवेंद्र सहरावत की याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई

आप और जेजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.

आप ने चार सीटों पर जबकि जेजेपी ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि भाजपा ने राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पौत्र दुष्यंत चौटाला ने पिछले वर्ष जेजेपी का गठन किया था.