Rao Inderjeet Singh Attack On AAP: सहानुभूति खोज रही आम आदमी पार्टी, विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा तैयार- राव इंद्रजीत सिंह
Photo Credit: X

Rao Inderjeet Singh Attack On AAP:   केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर रविवार को बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव में लोगों की सहानुभूति लेना चाहती है. राव इंद्रजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें पार्टी ने कहा था कि जेल में अरविंद केजरीवाल को मरवाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों की सहानुभूति लेना चाहती है, इसलिए पार्टी के नेता इस तरह की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी.  यह भी पढ़ें: Satish Pooniya On Haryana By-Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा- सतीश पूनिया

इसी के चलते यह सब बातें कही जा रही है. हरियाणा में कांग्रेस नेताओं पर ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इन नेताओं पर काफी समय पहले मुकदमे दर्ज हुए थे. ईडी अपना काम कर रही है. भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है. जिन नेताओं ने गलत काम किया है, उन पर ईडी शिकंजा कस रही है. कांग्रेस की 'हरियाणा मांगे हिसाब' यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हर पार्टी की इच्छा होती है कि वह सत्ताधारी हो जाए। कांग्रेस भी इसलिए इस तरह के कार्यक्रम चला रही है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने इस बार के चुनाव में नए चेहरों को टिकट देने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे का फैसला भाजपा आलाकमान को करना है. लेकिन, युवाओं को चुनावी मैदान में उतारना चाहिए.