Delhi: ऑक्सीजन संकट पर आप-बीजेपी में जुबानी जंग, संबित पात्रा ने बताया ‘जघन्य अपराध’ तो मनीष सिसोदिया बोले- रिपोर्ट फर्जी है
बीजेपी नेता संबित पात्रा और आप नेता मनीष सिसोदिया (File Photo)

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत से चार गुना अधिक मांग की थी और उनके इस ‘‘झूठ’’ के कारण कम से कम 12 राज्यों में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई. उधर, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों को ख़ारिज कर दिया. आप नेता (AAP) और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट आई ही नहीं है. COVID-19 Update: भारत में कोरोना के 51 हजार से ज्यादा नए मामले

सुप्रीम कोर्ट ने द्वारा दिल्ली में ऑक्सीजन का लेखाजोखा करने के लिए गठित की गई एक समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ‘‘चार गुना झूठ’’ बोलकर ‘‘जघन्य अपराध’’ किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन को लेकर जिस प्रकार की राजनीति अरविंद केजरीवाल ने की, उसका पर्दाफाश ऑक्सीजन ऑडिट पैनल की रिपोर्ट में हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘‘जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा ऑक्सीजन की जरूरत को चार गुना बढ़ाकर बताया गया. केजरीवाल के इस झूठ के कारण, 12 राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रभावित हुई क्योंकि सभी जगह से ऑक्सीजन की मात्रा कम कर दिल्ली भेजना पड़ा था.’’

पात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के कुप्रबंधन की वजह से राजधानी दिल्ली में उस वक्त ऑक्सीजन के टैंकर सड़क पर खड़े रहे जब लोगों को इसकी सबसे अधिक जरूरत थी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर ये ऑक्सीजन दूसरे राज्यों में उपयोग होती तो कई लोगों की जान बच सकती थी. यह अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया जघन्य अपराध है.’’ बीजेपी प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि इसके लिए देश की शीर्ष कोर्ट में मुख्यमंत्री जिम्मेदार ठहराए जाएंगे और जो अपराध उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें दंडित किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान की राजनीति में पहली बार चार गुना झूठे साबित हो रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री. यह छोटी बात नहीं है. अरविंद केजरीवाल को जनता को जवाब देना होगा.’’ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार 100 फीसदी विज्ञापन और जीरो प्रतिशत कोविड प्रबंधन के फार्मूले पर काम कर रही है. पात्रा ने दावा किया कि अपनी नाकामी को छिपाने और केंद्र सरकार को दोषी ठहराने के लिए केजरीवाल ने ऑक्सीजन को लेकर झूठ बोला.

बचाव मोड में आये दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा “एक तथाकथित रिपोर्ट बताई जा रही है कि दिल्ली में जब कोरोना का पीक था तो ऑक्सीजन की कमी नहीं थी और ऑक्सीजन की मांग 4 गुना बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई थी. बीजेपी के नेता जिस तथाकथित रिपोर्ट के हवाले से अरविंद केजरीवाल को गाली दे रहे हैं, ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है.”

उन्होंने कहा “हमने ऑडिट कमेटी के कई सदस्यों से बात की, सबका कहना है कि उन्होंने किसी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर ही नहीं किए हैं. मैं बीजेपी नेताओं को चुनौती देता हूं कि वो रिपोर्ट लेकर आओ जिसे ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के सदस्यों ने मंजूरी दी हो.”