लोकसभा सीटों के हिसाब से दुसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. वोटिंग ख़त्म होने के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं. आजतक ने भी Axis के साथ मिलकर एग्जिट पोल किया है. इस एग्जिट पोल के नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं. बता दें के महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला था. वहीं, हरियाणा में एक ओर बीजेपी तो दूसरी ओर पूरा विपक्ष (कांग्रेस, जेजेपी, INLD) के बीच मुकाबला है.
दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है और दोबारा सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी ने एडी-चोटी का दम लगाया है. दिल्ली से केन्द्रीय नेतृत्व ने दोनों सूबों में जमकर प्रचार किया. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ताबड़तोड़ दौरे किए और बीजेपी के लिए वोट मांगा.
यह भी पढ़े- ABP न्यूज विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बंपर जीत का अनुमान
आइए देखते आजतक-Axis एग्जिट पोल में कौन है आगे
महाराष्ट्र:
बीजेपी-शिवसेना: 166-194
कांग्रेस-एनसीपी: 72-90
अन्य: 22-34
बता दें कि ये सिर्फ एग्जिट पोल के अनुमान है और असली नतीजे गुरुवार 24 अक्टूबर को आएंगे. दोनों राज्यों में दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. महाराष्ट्र में राज्य के कुल 8.97 करोड़ मतदाताओं में से 4.68 करोड़ पुरुष और 4.28 करोड़ महिलाएं हैं, साथ ही 2,634 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने 966,661 मतदान केंद्र बनाए हैं और राज्य में मतदान के लिए वीवीपैट ईवीएम की कुल संख्या 135,021 होगी. मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. वहीं, हरियाणा में कुल 1,169 उम्मीदवार हैं चुनाव लड़ रहे.