CM Yogi vs Owaisi: 'यूपी में 95% वक्फ संपत्तियां...', सीएम योगी के 'लैंड माफिया' वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, वक्फ बोर्ड को बताया वैधानिक निकाय (Watch Video)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड को "लैंड माफिया" के समान बताने पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है.
Waqf Board Controversy: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड को "लैंड माफिया" के समान बताने पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है, जो संसद द्वारा पारित कानून के तहत गठित होता है. मैं मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करता हूं. उत्तर प्रदेश में वक्फ संपत्तियों की अधिसूचना किसने जारी की? सरकार ने ही अधिसूचना जारी की. यूपी में 95% वक्फ संपत्तियां 'वक्फ बाय यूजर' के तहत आती हैं.
''अगर आप इसे हटा देते हैं, तो इन संपत्तियों का क्या होगा? क्या सरकार जारी की गई अधिसूचनाएं रद्द कर देगी? ओवैसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड को बदनाम करने की साजिश के तहत यह बयान दिया गया है.''
ये भी पढें: CM Yogi Video: ‘वक्फ बोर्ड’ माफिया है, कब्जे वाली एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे’… CM योगी की दो टूक
सीएम योगी पर ओवैसी का पलटवार
आखिर सीएम योगी ने क्या कहा था?
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि राज्य सरकार वक्फ के नाम पर 'कब्जा' की गई हर इंच जमीन वापस लेगी. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और सभी 'कब्जाई' गई जमीनों की जांच जारी है. हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि यह वक्फ बोर्ड है या जमीन माफियाओं का बोर्ड.
सीएम योगी ने कहा, "हम वक्फ के नाम पर कब्जाई गई हर इंच जमीन वापस लेकर उसे गरीबों के लिए आवास, शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल बनाने में इस्तेमाल करेंगे."