पीएम मोदी के लिए 8 नंबर है बेहद लकी, जानिए इस अंक का प्रधानमंत्री के साथ क्यों है इतना गहरा कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits-PTI)

देश की जनता ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को प्रधानमंत्री (Prime Minister) के तौर पर चुन लिया है और वो एक बार फिर केंद्र में सत्ता की कमान संभालने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election Result 2019) के रूझानों में एनडीए (NDA) को मिले प्रचंड बहुमत से तस्वीर साफ हो गई है कि अगले पांच सालों के लिए एक बार फिर मोदी की सरकार बनने जा रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पीएम मोदी 26 मई को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और इसके बाद प्रधानमेंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. बेशक 300 के आंकड़े को पार करने में पीएम मोदी की लोकप्रियता, उनके विकास कार्यों व योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, लेकिन इसके साथ ही उनका शुभ अंक यानी लकी नंबर भी इस जीत के लिए काफी अहम भूमिका रखता है.

बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले पांच सालों में जितने भी अहम फैसले लिए या फिर जितनी भी महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की उसमें उनके शुभ अंक 8 (Number 8 is Lucky for PM Modi) की काफी अहम भूमिका रही है. अंक ज्योतिष के अनुसार, नंबर 8 पीएम मोदी के लिए बेहद शुभ है.

नंबर 8 है पीएम मोदी के लिए बेहद खास

पीएम मोदी के लिए नंबर 8 इतना खास क्यों है और वो इसे अपने लिए शुभ क्यों मानते हैं इसका अंदाजा आप कई बातों से लगा सकते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री ने 26 अप्रैल को 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था. 26 के आंकड़े और 17 के आंकड़े को जोड़ा जाए तो इसका मूलांक 8 आता है. इससे पहले साल 2014 में भी पीएम मोदी ने 26 मई को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. अब कहा जा रहा है कि 26 मई को ही पीएम मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. यह भी पढ़ें: जापान के पीएम शिंजो आबे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत इन देशों के राजनेताओं ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई

यहां तक कि पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने का फैसला भी उन्होंने 26 फरवरी को ही लिया था. इसके अलावा उन्होंने कई अहम फैसले 8, 17 और 26 तारीख को ही लिए थे. उन्होंने 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की थी और नोटबंदी का फैसला 8 नवंबर 2016 की रात को 8 बजे लिया था. इन महत्वपूर्ण बातों से यह साफ हो जाता है कि पीएम मोदी के लिए 8 नंबर बहुत ही शुभ है.

पीएम के जन्म तारीख का मूलांक भी है 8

अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार, पीएम मोदी का जन्म 17 तारीख को हुआ था, जिसका मूलांक 8 है. उनका जन्म वृश्चिक लग्न में हुआ था, ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक राशि बारह राशियों में 8वें नंबर पर आती है. उनकी जन्म कुंडली में लग्नेश भी 8 नंबर की राशि में है. ऐसे में ज्योषिय गणना के अनुसार 8 नंबर उनके लिए काफी शुभ है और इसलिए वो अपने सभी महत्वपूर्ण निर्णय और योजनाएं 8 नंबर के मुताबिक ही करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, 8 नंबर भगवान श्रीकृष्ण और शनिदेव से भी जुड़ा हुआ है. भगवान कृष्ण और शनिदेव का मूलांक भी 8 ही बताया जाता है.