मोदी सरकार के 7 साल: जेपी नड्डा ने कहा- नहीं होगा कोई कार्यक्रम, कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के कल्याण के लिए योजनाएं शुरू करें बीजेपी शासित राज्य
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा | फाइल फोटो | (Photo Credits: Twitter)

7 Years of Modi Government: केंद्र की सत्ता में काबिज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार को 30 मई 2021 को सात साल (Seven Years) पूरे होने जा रहे हैं. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी. कोरोना काल के कारण भाजपा ने किसी तरह के समारोह से दूरी बनाई है. हालांकि, कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए सभी बीजेपी शासित राज्यों (All BJP Ruled States) में योजना की घोषणा कर इस मौके को बीजेपी की तरफ से खास बनाने की तैयारी है. इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. यह भी पढ़ें- Corona Vaccination: दिल्ली में खत्म हुई 18+ के लिए वैक्सीन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की ये मांग.

जेपी नड्डा ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा, '100 साल बाद आई इस भीषण महामारी ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है और हमारे राष्ट्र व समाज में कई गहरे जख्म छोड़े हैं. दुर्भाग्य से अनेको बच्चे ऐसे हैं, जिनके माता-पिता दोनों महामारी में नहीं रहे. उनके भविष्य के लिए सोचना हम सभी का कर्तव्य है. ऐसे बच्चों और परिवारों के लिए एक बड़ी योजना के दिशा-निर्देश जल्द आपको उपलब्ध कराए जाएंगे.'

जेपी नड्डा का बयान-

जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्रियों से अनाथ बच्चों के लिए योजना का प्रारूप बनाने को कहा है, ताकि 30 मई को मोदी सरकार के कार्यकाल के सात साल पूरे होने पर एक साथ सभी राज्यों में लागू किया जा सके. बीजेपी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि कोरोना संकट के कारण किसी भी राज्य में मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर कोई कार्यक्रम नहीं होंगे.

आईएएनएस इनपुट