Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार की 38 विधानसभा सीटों पर कड़ी टक्कर, एक हजार से भी कम वोटों का अंतर
बिहार मतगणना (Photo Credits: ANI)

पटना, 10 नवंबर : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की कुल 243 सीटों पर चार राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. राज्य की कुल 38 विधानसभा सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है. इन सीटों पर पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों के बीच एक हजार से भी कम वोटों का फासला है. कुछ सीटों पर तो 50 से भी कम वोटों का अंतर है. ऐसे में इन सीटों के नतीजों पर सबकी नजर है.

मिसाल के तौर पर बिहारीगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी सिर्फ आठ वोटों से जदयू प्रत्याशी पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसी तरह बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के मिथिलेश तिवारी सिर्फ 22 वोटों से आगे चल रहे हैं. अतरी विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार अजय यादव महज 848 वोट से बढ़त बनाए हैं. जबकि बाजपट्टी विधानसभा सीट से जेडीयू (JDU) प्रत्याशी राजद प्रत्याशी से 380 वोट से पीछे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार में एनडीए को बढ़त मिलने पर क्या बीजेपी में अब होगा विकास, कांग्रेस 21 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 243 सीटों पर चार राउंड की मतगणना हो चुकी है. अब तक के रुझानों के मुताबिक, भाजपा 74, जदयू 48, राजद 66, कांग्रेस ने 21 सीटों पर बढ़त हासिल की है.