Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के अनुमान, जानें ABP-CVoter के सर्वे में BJP का हाल
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव कें लिए एबीपी न्यूज व सीवोटर के सर्वे में कांग्रेस के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान है. 2003 से 2018 तक राज्य में भाजपा के शासन के बाद कांग्रेस पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज की थी.
नई दिल्ली, 6 नवंबर: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव कें लिए एबीपी न्यूज व सीवोटर के सर्वे में कांग्रेस के सत्ता बरकरार रखने का अनुमान है. 2003 से 2018 तक राज्य में भाजपा के शासन के बाद कांग्रेस पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज की थी. सर्वेक्षण के अनुसार, वोट शेयर और सीटों की संख्या, दोनों मामले में भाजपा वह कांग्रेस से पीछे है. सन 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच ही द्विपक्षीय लड़ाई देखी गई है, लेकिन बसपा जैसी अन्य पार्टियों का भी राज्य में प्रभाव है.
मौजूदा विधानसभा चुनाव में उनके सीमांत खिलाड़ी बनने का अनुमान है. सीवोटर सर्वे के मुताबिक, राज्य में कांग्रेस का वोट शेयर 2018 के 43.1 फीसदी से बढ़कर इस बार 44.8 फीसदी होने का अनुमान है मौजूदा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 2018 के 33 फीसदी से बढ़कर 42.7 फीसदी होने का अनुमान है. "अन्य" का वोट शेयर 2018 में 23.9 प्रतिशत से घटकर इस बार 12.5 प्रतिशत होने का अनुमान है. कांग्रेस पार्टी 90 सदस्यीय विधानसभा में 45 के बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी. यह भी पढ़े: राजस्थान में बीजेपी या कांग्रेस किसकी बनेगी सरकार? ABP-CVoter के फाइनल सर्वे में दोनों में इस पार्टी को लगा बड़ा झटका
सीवोटर सर्वे के मुताबिक, चुनाव में कांग्रेस को 45 से 51 सीटें मिलने का अनुमान है. 2018 के विधानसभा चुनाव में उसे 68 सीटें मिली थीं. बीजेपी को 36 से 42 सीटों पर जीत का अनुमान है। 2018 पार्टी को मात्र 15 सीटें मिली थीं. अन्य को 2 से 5 सीटें जीतने का अनुमान है. सर्वेक्षण के दौरान, सीवोटर टीम ने 5,782 मतदाताओं से बातचीत की। सर्वे रिपोर्ट में त्रृटि की संभावना 3 प्रतिशत है.