झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सुबह 11 बजे तक 29.19 प्रतिशत मतदान दर्ज
झारखंड (Jharakhand) में शुक्रवार पांचवें और अंतिम चरण के लिए 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. शुरुआती चार घंटे यानी सुबह 11 बजे तक 29.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में स्थित 16 सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ.
झारखंड (Jharakhand) में शुक्रवार पांचवें और अंतिम चरण के लिए 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. शुरुआती चार घंटे यानी सुबह 11 बजे तक 29.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में स्थित 16 सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा महेशपुर सीट पर 38. 40 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है, जबकि सबसे कम 21. 83 प्रतिशत मतदान जरमुंडी विधानसभा सीट पर दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि औसतन 11 बजे तक 29.19 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी कतारें लगी हैं. इस चरण में 29 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 40,05,287 मतदाता करेंगे.
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: शुरुआती 2 घंटे में 12.01 प्रतिशत मतदान दर्ज
16 सीटों में से सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, जिनमें बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका और जामा शामिल हैं, जबकि अन्य राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, जरमुंडी, महगामा, पोड़ैयाहाट, सारठ और गोड्डा सामान्य श्रेणी में हैं. सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार जरमुंडी सीट पर हैं, जबकि पोड़ैयाहाट सीट पर केवल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
ये 16 सीटें साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा जिलों में हैं. इन सीटों के बीच पांच सीटों -बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और शिकारीपाड़ा- में अपराह्न् तीन बजे तक मतदान होगा और शेष 11 सीटों पर मतदान शाम पांच बजे तक होगा. प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य मंत्री राज पालीवर, लुईस मरांडी और रणधीर सिंह शामिल हैं. कांग्रेस, झामुमो और राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट सीटों से चुनाव मैदान में हैं.