Uttar Pradesh MLC Elections: जानें बीजेपी ने इस बार किसे दिया मौका, पढ़े 10 नेताओं के नाम
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 18 जनवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा के सभी 10 उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशियों में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, लक्ष्मण आचार्य, गोविंद नारायण शुक्ला, कुंवर मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. इससे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय से बड़ी संख्या में विधायकों तथा कार्यकर्ता के साथ भाजपा के विधान परिषद प्रत्याशी विधान भवन में पहुंचे थे. भारतीय जनता पार्टी के दस प्रत्याशियों में सबसे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद स्वतंत्रदेव सिंह ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले भाजपा के सभी प्रत्याशी पार्टी के राज्य मुख्यालय में एकत्रित हुए. गौरलतब है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश विधान मंडल के उच्च सदन में यानी विधान परिषद में भी अपनी स्थिति मजबूत करने में लगी है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में मौसम सर्द, कुछ स्‍थानों पर घना कोहरा

इसी क्रम में विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा ने अपने दस प्रत्याशी उतारे हैं. इन सभी की जीत तय है. विधायकों के संख्याबल के हिसाब से भाजपा की दसों सीट पर जीत पक्की है. विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान 28 जनवरी को होना है. आज नामांकन का अंतिम दिन है. बसपा तथा कांग्रेस के साथ ही किसी निर्दलीय के नामांकन न दाखिल करने की स्थिति में नाम वापसी के दिन यानी 21 जनवरी को ही भाजपा के दस तथा सपा के दो प्रत्याशियों अहमद हसन तथा राजेंद्र चौधरी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र भी मिल जाएगा.