आगरा, 8 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश पुलिस कितनी विचित्र हो सकती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. हेड कांस्टेबल हरि चंद आगरा में एक रामलीला देख रहे थे. जब 'रावण' ने 'सीता' का अपहरण किया तो वह इतने क्रोधित हो गए कि "जय बजरंगबली' चिल्लाकर मंच पर कूद गए और रावण की भूमिका निभा रहे अभिनेता पर हमला कर दिया.
अचंभित होकर, 'रावण' छिपने के लिए भागा जबकि अन्य कांस्टेबलों ने हरि चंद को रोकने की कोशिश की. हरि चंद पर उनके सहयोगियों ने काबू पा लिया और बाद में उन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया.
#Watch: आगरा में रामलीला के मंचन के दौरान अजब वाक्या हुआ है। सीता हरण के दौरान जीआरपी का एक सिपाही मंच पर चढ़ गया और हनुमान का डॉयलाग बोलने लगा। सिपाही के इस तरह मंच पर चढ़ने और डॉयलाग बोलने से हर कोई हतप्रभ रह गया। #Agra #UttarPradesh #viralvideo pic.twitter.com/Nd0XmETJsW
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 6, 2023
हरि चंद ने मामले पर दी सफाई-
#Watch: आगरा में सीता हरण रोकने रामलीला के मंच पर पहुंचे सिपाही ने बताया की क्यों उसने ऐसी हरकत की। सिपाही ने कहा कि मैं बचपन से हनुमान जी का भक्त हूं। सीता का हरण देखा नहीं जा सका तो मैं मंच पर चढ़ गया और गुस्से में हनुमान जी वाला डॉयलाग बोल दिया।#Agra #Viralvideo pic.twitter.com/rxu88cKogO
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 6, 2023
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच भी बैठा दी गयी है. बाद में हरि चंद ने आयोजकों को बताया कि वह भगवान हनुमान के शिष्य थे और 'सीता' के "अपहरण" को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि घटना के वक्त वह नशे की हालत में थे.