VIDEO: कल्याण में गुंडों का पुलिस ने निकाला जुलुस, कोलसेवाड़ी पुलिस की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश में गुंडों का जुलुस निकालते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन अब ठाणे जिले के कल्याण में भी पुलिस की ओर से हाथ बांधकर गुंडों का जुलुस निकाला गया.

Credit-(X,@navarashtra)

कल्याण, महाराष्ट्र: उत्तर प्रदेश में गुंडों का जुलुस निकालते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन अब ठाणे जिले के कल्याण में भी पुलिस की ओर से हाथ बांधकर गुंडों का जुलुस निकाला गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और पुलिस के द्वारा किए गए इस काम को लेकर लोग काफी तारीफें भी कर रहे है. कल्याण शहर में पिछले कुछ दिनों से अपराधी और बड़ी तादाद में अपराध देखें जा रहे है.

आरोपी विशाल गवली के द्वारा एक नाबालिग लड़की पर अत्याचार की घटना और उसकी हत्या के कारण पुरे राज्य में ये मुद्दा गूंजा था. जिसके बाद अब पुणे के बाद कल्याण में भी खाकी पैटर्न देखने को मिला. कल्याण में अपराधो और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने आरोपियों का लोगों के सामने जुलुस निकाला.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @navarashtra नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण की सोसाइटी में विवाद, मराठी परिवार के साथ गुंडे बुलवाकर की गई मारपीट, वीडियो आया सामने

गुंडों का निकाला जुलुस

कल्याण के कोलसेवाड़ी पुलिस की कार्रवाई

कल्याण ईस्ट के कोलसेवाड़ी इलाके में पुलिस ने अपराधियों का जुलुस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस ने आरोपियों को बांधकर रास्ते से घुमाया. कल्याण में पुलिस का खाकी अंदाज देखकर नागरिकों ने पुलिस की सराहना की है. इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर दिखाई दे रहीं है.

इन आरोपियों का निकाला जुलुस

रामराव तामंड उर्फ ​​पिंट्या, कृष्णा माली, प्रतीक माली, सुमित केदारे इन आरोपियों के नाम है. पिछले कुछ महीनों से कल्याण ईस्ट में इन्होंनें आतंक मचाकर रखा था. जिसके कारण पुलिस ने खुलेआम सड़कों से इन आरोपियों का जुलुस निकालकर लोगों के मन से इनकी दहशत निकालने का प्रयास किया.

 

Share Now

\