मुंबई, 20 अप्रैल : पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के अधिकारियों ने मुंबई में दो स्थानों पर छापेमारी करके निर्यातकों द्वारा जमा करके रखी गई रेमडेसिविर (Ramdasivir ) की 2,200 शीशियां बरामद की हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 (COVID-19) के गंभीर मरीजों के लिए आवश्यक मानी जाने वाली रेमडेसिविर के निर्यात पर केंद्र ने पिछले हफ्ते रोक लगा दी थी.
पुलिस तथा एफडीए के अधिकारियों ने एक सूचना के आधार पर सोमवार को उपनगर अंधेरी तथा दक्षिण मुंबई के न्यू मरीन लाइन्स में दो स्थानों पर छापे मारे थे. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एस चैतन्य ने एक वक्तव्य में बताया कि रेमडेसिविर की 2,000 शीशियां बरामद की गई हैं जो एक ही दवा कंपनी की हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine: वैक्सीन निर्माताओं से आज वर्चुअली मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
These 2200 Remdesivir vials were produced for export but were kept stocked by the exporters as there is a ban on the export of Remdesevir. FDA officials are following due procedure to make these vials available to hospitals: Mumbai Police PRO
— ANI (@ANI) April 20, 2021
इन्हें अंधेरी (पूर्व) के मरोल इलाके में एक निर्यातक के यहां से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बाकी की 200 शीशियां न्यू मरीन लाइन्स इलाके में निर्यातक के एक अन्य परिसर से बरामद की गईं. अधिकारी ने बताया कि जब्त शीशियों को अस्पतालों को उपलब्ध करवाया जाएगा.