Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, आरोपी सलीम गिरफ्तार; सीओ अनुज चौधरी पर चलाई थी गोली (Watch Video)

संभल हिंसा मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र से आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया है.

Photo- X/@ArunAzadchahal

Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र से आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया है. सलीम इस हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक था और हिंसा के समय सीसीटीवी फुटेज में भी उसे देखा गया था. हिंसा के दौरान सलीम पर पुलिस के एक अधिकारी अनुज चौधरी पर गोली चलाने का आरोप है. इसके अलावा, सलीम पर हत्या के प्रयास, लूट और गोकशी जैसे मामलों में भी आरोप हैं.

उसके पास से 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. हिंसा के दौरान सलीम पुलिस से कारतूस लूटकर फरार हो गया था और दिल्ली के सीलमपुर में छिपा हुआ था.

ये भी पढें: Moradabad News: ”तू मुसलमान नहीं, काफिर है…”, संभल हिंसा में पुलिस की तारीफ करने पर भड़का पति, पत्नी को 3 तलाक देकर घर से निकाला (Watch Video)

आरोपी सलीम गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

संभल हिंसा उस समय हुआ था, जब शाही जामा मस्जिद की जगह श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा किया गया. यह मामला अदालत में गया और कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था. इसके बाद, 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण करते वक्त हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे.

कार्रवाई का अपडेट

इस मामले में अब तक 50 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 100 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है और 7 FIR दर्ज किए गए हैं. पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है.

Share Now

\