Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी का नाम आया समाने, नाम है मोहम्मद जीशान अख्तर

बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरे शहर में शोक की लहर है. इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्या में शामिल चौथे आरोपी की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार, चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है.

Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी का नाम आया समाने, नाम है मोहम्मद जीशान अख्तर
(Photo Credits Facebook)

Baba Siddique Murder Case:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरे शहर में शोक की लहर है. इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हत्या में शामिल चौथे आरोपी की पहचान हो गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार, चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर (Mohammad Zeeshan Akhtar)  है. इससे पहले तीन आरोपियों के नाम सामने आए थे.

पुलिस ने बताया था कि आरोपियों के नाम शिवा, धर्मराज और गुरमेल हैं. शिव और धर्मराज उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हैं. इन दोनों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, जबकि गुरमेल हरियाणा का रहने वाला है. धर्मराज और गुरमेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिवा फरार है. बताया जा रहा है कि उसे इस हत्या की सुपारी दी गई थी. अब चौथे आरोपी की पहचान मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को लेकर दोनों आरोपियों से कई पहलुओं पर पूछताछ जरूरी है. ऐसे में हमें 14 दिनों की रिमांड चाहिए. यह भी पढ़ें : Baba Siddique Murder case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चौथे आरोपी की हुई पहचान, जानें क्या है नाम

आरोपियों के पास से 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने पुणे में रहकर रेकी की थी. इसके बाद फायरिंग की पूरी पटकथा तैयार की. पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि दोनों को हथियार कहां से मिले? दोनों आरोपी पूछताछ के दौरान कई विरोधाभासी जानकारी दे रहे हैं, जिसे लेकर शंकाएं पैदा हो रही हैं. फिलहाल, पुलिस चाहती है कि दोनों को रिमांड में लिया जाए, ताकि इस मामले में विस्तृत पूछताछ हो सकें. पुलिस ने तीसरे आरोपी शिवा को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी.

बाबा सिद्दीकी की गोली  लगने से गई जान:

बता दें कि शनिवार रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोली लगने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों के मुताबिक, बाबा के पेट और छाती पर गोली लगी थी.


संबंधित खबरें

POK में दिखा मसूद अजहर! खुफिया रिपोर्ट से खुली जैश सरगना की नई लोकेशन का खुलासा

Bareilly: ऑटो रिक्शा चालक को आया हार्ट अटैक, पुलिस ने CPR देकर बचाई जान, बरेली का वीडियो आया सामने;VIDEO

Bengaluru Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद बेंगलुरु की 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू

Bollywood Aamir Khan Was Cheated: 'हेलो मैं उदयनराजे भोसले बोल रहा हूं.. सांसद के नाम से एक्टर आमिर खान के साथ धोखाधड़ी का प्रयास

\