Baba Siddique Murder case:  एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चौथे आरोपी की हुई पहचान, जानें क्या है नाम
Baba Siddique (img: ANI)

Baba Siddique Murder case: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक कहा जा रहा था कि तीन शूटर थे. लेकिन मामले में चौथे शूटर का नाम सामने आया है. जिसका नाम मोहम्मद जीशान अख्तर के रूप में पहचान हुआ है. हालांकि मोहम्मद जीशान अख्तर मौके पर मौजूदा था या नहीं इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. फिलहाल वह फरार चल रहा है. जिसे गिरफ्तार करने को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम तलाश में जुट गई है.

वहीं इससे पहले मुंबई में एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शार्प शूटर धर्मराज कश्यप, शिवकुमार उर्फ शिवा और हरियाणा के कैथल निवासी गुरमेल का नाम से सामने आया. धर्मराज कश्यप और शिवा दोनों शार्प शूटर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंडारा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, धर्मराज और शिवकुमार कई साल से मुंबई और पुणे में रह रहे थे, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में कब और कैसे आए. यह भी पढ़े: Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी, यूपी के धर्मराज कश्यप ने बचाव में खुद को बताया नाबालिग

 

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चौथे आरोपी का नाम आया सामने:

केस में धर्मराज कश्यप और गुरमेल अब तक है गिरफ्तार:

धर्मराज कश्यप और गुरमेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शिवकुमार उर्फ शिवा फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्ता