Bengaluru Police Constable Suicide: बेंगलुरु में अतुल सुभाष के बाद एक और पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी और ससुर पर लगाया आरोप
Credit-(Pixabay)

Bengaluru Police Constable Suicide: बेंगलुरु में कुछ दिन पहले इंजिनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या की थी. इस घटना को अभी कुछ ही दिन हुए है, ऐसे में अब पत्नी से प्रताड़ित होकर एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या की है. आत्महत्या करनेवाले पुलिस कांस्टेबल का नाम एचसी थिपन्ना है. वह बेंगलुरु के हुलिमावु ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे.

हीलालिगे रेलवे स्टेशन में उन्होंने रात को आत्महत्या जैसा कदम उठाया. रेलवे पुलिस ने इस मामले में आरोप दर्ज कर जांच शुरू की है. थिपन्ना ने सुसाइड नोट में पत्नी और ससुर पर आरोप लगाएं है. दोनों के द्वारा प्रताड़ित करने के कारण ही उन्होंने आत्महत्या करने का कदम उठाने की बात उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखी  है. उन्होंने लिखा है की पत्नी और ससुर से उनकी जान को खतरा था. ऐसा भी उन्होंने नोट में लिखा. ये भी पढ़े:Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की

थिपन्ना ने लिखा कि 12 दिसंबर को ससुर यमुनाप्पा ने मुझे शाम 7.26 बजे फोन किया और 14 मिनट तक बात की और मुझे धमकी दी. इसके साथ ही दुसरे दिन मैंने जब उन्हें मिलने गया तो उन्होंने मेरे मरने की इच्छा व्यक्त की. ससुर ने कहा की मेरे मरने के बाद उनकी बेटी ख़ुशी से रह सकेगी. ऐसा कहते हुए उन्होंने मेरे साथ बुरा बर्ताव किया. पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज किया है.

बेंगलुरु के ही अतुल सुभाष की मौत को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. जगह जगह अतुल की पत्नी और उसके परिजनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. ऐसे में अब और एक पत्नी पीड़ित ने आत्महत्या करने की वजह से लोगों में काफी नाराजगी है.