
अतुल सुभाष (Photo Credits: X)
प्रयागराज, 14 दिसंबर : ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया सहित चार लोगों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है.
याचिकाकर्ता के वकील ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निकिता के अलावा अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग और रिश्तेदार सुशील सिंघानिया ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है. यह भी पढ़ें : जेडएसआई के वैज्ञानिकों ने परजीवी ततैया की पांच नयी प्रजातियों की खोज की
एआई इंजीनियर ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए नौ दिसंबर को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में निकिता, उनकी मां निशा और अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.