Police Busted Secret Garba Party: कोरोना महामारी की दूसरी लहर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में दूसरी लहर लगभग काबू में आ गई है, लेकिन तीसरी लहर की चिंता अभी भी बनी हुई है. इसलिए सरकार ऐहतियात के तौर पर मुंबई, मुंबई से सटे ठाणे, पालघर दूसरे अन्य जिलों में पिछले साल की तरह इस साल भी नवरात्र में गरबा आयोजन की इजाजत नहीं दी हैं. हालांकि सरकार ने सादगी के साथ इस त्योहार को मनाने की अनुमति दी है, ताकि कोरोना के मामले पूरी तरह ख़त्म हो सके. सरकार के इस आदेश के बाद भी मुंबई से सटे भायंदर वेस्ट में 90 फीट रोड पर जीसीएस बैंक्वेट हॉल (GCS Banquet Hall) में गुप्त रूप से गरबे का आयोजन हुआ था. पुलिस इसकी खबर लगने के बाद छापा मार गरबे का भंडाफोड़ किया है.
भायंदर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षण मुकुतराव पाटिल (Mukutrao Patil ) के अनुसार पुलिस ने शनिवार रात भायंदर वेस्ट में 90 फीट रोड पर जीसीएस बैंक्वेट हॉल में छापा मारा और उन्हें वहा 350-400 मेहमान मिले. पुलिस ने COVID-19 सुरक्षा रूल्स के उल्लंघन के लिए हॉल के मालिक यश रंजीत चजाद (Yash Ranjeet Chajad) और गरबा आर्गेनाइजर हसमुख थंजी परिहार (Hasmukh Thanji Parihar) के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने हाल के मालिक और आर्गेनाइजर दोनों को गिरफ्तार किया. जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया. यह भी पढ़े: Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज पर रेव पार्टी मामले में शाहरुख खान का बेटा आर्यन गिरफ्तार
कांस्टेबल शरद सोपन सूर्यवंशी (Sharad Sopan Suryavanshi) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि "मैं शनिवार शाम को ड्यूटी पर था और बैंक्वेट हॉल में जाते समय, मुझे जीसीएस पर ठोकर लग गई. मैंने तेज संगीत सुना और रोशनी देखी. मैंने जब अंदर जाकर देखा तो सैकड़ों लोग गरबा खेल रहे हैं. एक साथ इतनी संख्या लोगों को गरबा खेलते देख मैंने तुरंत अपनी टीम को सूचित किया और भायंदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया.
पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप के जरिये इस गरबे में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण भेजे गए थे. हालांकि पुलिस ने गरबा में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया हैं.