कुछ दिन पहले चलती ट्रेन में चढ़कर एक आरोपी ने महिला यात्री का मंगलसूत्र चुराया था. इस मामले में पुलिस ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना 15 दिन पहले दादर रेलवे स्टेशन में हुई थी. अब 15 दिन बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक़ शिकायकर्ता मधुरा गुरव 22 मई की तारीख को लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास के डिब्बे में दादर से विरार की ट्रेन में सफ़र कर रही थी. ट्रेन के शुरू होते ही एक चोर ने डिब्बे में प्रवेश किया और कुछ ही पलों में शिकायतकर्ता के गले से मंगलसूत्र खींच कर फरार हो गया. इसके बाद महिला से शोर मचाया. लेकिन तब तक चोर मंगलसूत्र लेकर फरार हो चूका था. यह भी पढ़े :Pune Porsche Case: नाबालिग आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल और मां शिवानी को कोर्ट से राहत नहीं, 10 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
इस घटना के बाद महिला ने मुंबई सेंट्रल लोहमार्ग पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.इस शिकायत के आधार पुलिस जांच कर रही थी. इसी दौरान लोहमार्ग क्राइम ब्रांच यूनिट ने जांच शुरू की. रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई और चोर की पहचान की गई. इसके बाद मतिउर शेख को वाडीबंदर से हिरासत में लिया गया. इस दौरान उसने चुराया हुआ मंगलसूत्र एक साथी के पास रखने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इसके बाद कीर्तिराम नायक को गिरफ्तार किया और उसके पास से मंगलसूत्र जब्त किया.