Dadar Railway Station News: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच के दौरान महिला ने मचाया हंगामा; जुर्माना न देने पर विरोध; देखें VIDEO
(Photo Credits Midday)

Dadar Railway Station News: बिना टिकट यात्रा को लेकर मुंबई में इस समय टिकट जांच तेज कर दी गई है. इसी क्रम में दादर रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर टिकट जांच के दौरान जब एक महिला से टिकट दिखाने को कहा गया, तो उसने हंगामा मचा दिया. महिला रेलवे ब्रिज पर जोर-जोर से टिकट निरीक्षकों और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कर्मचारियों से बहस करने लगी. वह न केवल अपना टिकट दिखाने से इनकार कर रही थी, बल्कि जुर्माना भरने से भी मना कर दिया. जबकि महिला अपनी पोसाग से पढ़ी लिखी दिख रही थी. इसके बाद भी वह जुर्माना भरने से मना का रही थी.

 महिला ने  TT से की बहस

महिला और रेलवे कर्मचारियों के बीच चल रही यह बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेलवे कर्मचारी कई बार समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महिला उनकी बात नहीं मान रही और लगातार बहस करती जा रही है. फिलहाल इस महिला का नाम और पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. यह भी पढ़े: Mumbai: लोकल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री ने टिकट चेकिंग के दौरान TC पर किया हमला, बोरीवली में निरीक्षण कार्यालय में की तोड़फोड़

टिकट निरीक्षक से बहस करती दिखी महिला

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने महिला के प्रति गुस्सा जाहिर किया हैं. लेकिन की मांग हैकि बिना टिकट यात्रा करने वाले ऐसे यात्रियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि लोग ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने से डरे.

इससे पहले भी इसी तरह की घटना हुई

इसे पहले 2 अगस्त को विरार फास्ट लोकल की पहली क्लास डिब्बे में भी कुछ इसी तरह का हंगामा हुआ . जब दूसरी क्लास टिकट लेकर फ़ास्ट क्लास में यात्रा कर रहे एक यात्री को जब रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ा, तो वह भड़क गया. उसे टिकट निरीक्षक बोरीवली के टिकट निरीक्षक कार्यालय लेकर गए, जहां वह हिंसक हो गया. उसने रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और कर्मचारियों पर भी हमला किया.