UP News: यूपी के महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में शनिवार को रेल की पटरी पर कंक्रीट का खंभा रखने का मामला सामने आया है. खंभे को एक पैसेंजर ट्रेन के चालक ने देखा और आपात ब्रेक लगा दी. इससे पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. रेल अधिकारियों की शिकायत के आधार पर महोबा में पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने बताया, ‘‘कबरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-महोबा रेल मार्ग पर ‘फेंसिंग पिलर’ रखने के आरोप में 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. आगे की जांच जारी है.’’
ये भी पढें: रेल पटरी पर सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली वस्तुएं रखने के आरोप में यूट्यूबर Gulzar Sheikh गिरफ्तार
यूपी के महोबा में रेल पटरी पर रखा गया खंभा
जनपद महोबा के थाना कबरई के ग्राम सुकौरा के पास मानिकपुर रेलवे लाइन के बांदा-महोबा रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे जाने की सूचना पर थाना कबरई व आरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस सन्दर्भ में पास पड़ा पत्थर रेलवे ट्रैक पर रखने वाले… pic.twitter.com/VpLPO8sCvO
— MAHOBA POLICE (@mahobapolice) September 28, 2024
उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर तब सामने आई जब एक पैसेंजर ट्रेन के चालक ने रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस को पटरी पर खंभा रखे जाने की सूचना दी. क्षेत्राधिकारी ने बताया, ‘‘आरपीएफ के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक नाबालिग को हिरासत में लिया. नाबालिग ने पटरी पर खंभा रखने की बात कबूल की है. खंभा पटरी से हटाए जाने के तुरंत बाद ही मार्ग पर रेल यातायात सुचारू हो गया.''
इसके अलावा बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में शनिवार को रेल इंजन पटरी पर रखे पत्थर से टकरा गया था. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया था कि शनिवार को वाराणसी-बलिया-छपरा रेल खंड पर पूर्वाह्न करीब 10.25 बजे पटरी पर पत्थर मिला. पटरी पर पत्थर देखकर लोको पायलट ने आपात ब्रेक लगा दी. उत्तर प्रदेश में पटरी पर गैस सिलेंडर, खंभे आदि मिलने की कई घटनाएं हाल के दिनों में सामने आए हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)