नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कर्रवाई की गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) नीरव मोदी की करीब 657 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. इस कार्रवाई में ज्वैलरी, बैंक अकाउंट समेत अन्य संपत्तियां शामिल हैं. नीरव मोदी के खिलाफ ये कार्रवाई भारत समेत कुल 4 देशों में हुई है. जिनमें भारत, ब्रिटेन और न्यूयॉर्क समेत अन्य जगह शामिल हैं.
बता दें कि ऐसे बेहद कम मामले हैं जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के सिलसिले में विदेश में संपत्तियां जब्त की हैं. ईडी ने कहा कि इन संपत्तियों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत जारी पांच विभिन्न आदेशों के तहत जब्त किया गया है. ईडी ने चीजें जब्त की हैं, उनमें करीब 22.69 करोड़ रुपए की डायमंड ज्वैलरी भी है. ये सभी चीजें हांगकांग से जब्त की गई हैं.
Enforcement Directorate attaches attaches properties and bank accounts to the tune of Rs 637 crore in Nirav Modi case. pic.twitter.com/Gsz6MFWq4O
— ANI (@ANI) October 1, 2018
वहीं दक्षिण मुंबई में 19.5 करोड़ रुपये की कीमत का फ्लैट सीज किया गया है. ये फ्लैट पूर्वी मोदी के नाम से रजिस्टर है. बताया जा रहा है कि 2017 में ही ये फ्लैट खरीदा गया था. ईडी ने सिंगापुर से 44 करोड़ रुपये की कीमत का बैंक खाता भी जब्त किया है.
PNB 21 खातो की लगेगी बोली
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 21 गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (फंसे हुए कर्जे या एनपीए) से 1,320 करोड़ रुपये की वसूली के लिए, उन खातों की ई-बिडिंग बोली प्रक्रिया द्वारा बिक्री करने की योजना बनाई है, जिसे इस माह के अंत में आयोजित किया जाएगा. पीएनबी ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक अधिसूचना में कहा था कि उसका तनावग्रस्त परिसंपत्तियां लक्षित समाधान कार्रवाई (एसएएसटीआरए) खंड इन 21 खातों की बिक्री के लिए बोली आमंत्रित करेगा, जिसमें बैंक का कुल 1,320.19 करोड़ रुपये फंसा हुआ है.