नई दिल्ली: भगौड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत प्रत्यर्पित करने को लेकर लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट कुछ देर बाद सुनवाई करनेवाली है. लेकिन इससे ठीक पहले इस मामलें की जांच से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बड़े अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के 48 वर्षीय मुख्य आरोपी नीरव मोदी की जांच कर रहे ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सत्यव्रत कुमार का शुक्रवार को ट्रांसफर कर दिया गया है. वह शुरुआत से ही PNB घोटाला मामले की जांच कर रहे थे. कुमार नीरव मोदी केस की सुनवाई के लिए लंदन गए हुए है. बता दें की सत्यव्रत कुमार विजय माल्या केस के भी जांच अधिकारी हैं.
सूत्रों ने बताया कि यह खबर जैसे ही आई , ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने दिल्ली में आदेश को रद्द कर दिया और कुमार का प्रभार बहाल कर दिया. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी कुमार को इस तकनीकी आधार तथा नियम के अनुसार प्रभार से मुक्त किया था कि कोई भी जांच अधिकारी एक पद पर पांच साल से ज्यादा अवधि तक नहीं रह सकते.
नीरव मोदी 2018 में घोटाले के सामने आने से कुछ महीने पहले ही भारत से फरार हो गया था. इंटरपोल ने भारतीय जांच एजेंसियों के आग्रह पर जुलाई 2018 में नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. उधर भगोड़े कारोबारी के ठिकानों के बारे में एक रहस्य बना हुआ था, क्योंकि उसे न्यूयॉर्क, हांगकांग और अन्य शहरों में देखा गया था.
Satyabrata Kumar, Joint Director Enforcement Directorate has been transferred. He is also present at the London's Westminster Magistrate court where hearing in the bail application of Nirav Modi will begin shortly. He was also the Investigating Officer in the case of Vijay Mallya pic.twitter.com/PPIgxiiWnb
— ANI (@ANI) March 29, 2019
ईडी ने पिछले वर्ष 24 और 25 मई को दोनों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था और दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था.