पीएम के भाई प्रहलाद मोदी पुलिस एस्कॉर्ट नहीं मिलने से हुए नाराज, थाने के बाहर धरने पर बैठे

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया, ‘मोदी सड़क मार्ग से जयपुर आ रहे थे. वे एस्कार्ट की मांग कर रहे थे जिसके लिए वह पात्र नहीं हैं.'

पीएम मोदी और प्रहलाद मोदी (Photo Credits: PTI/ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भाई प्रहलाद मोदी (Prahlad Modi) मंगलवार को पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज होकर जयपुर (Jaipur) के बगरू थाने (Bagru Police Station) के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि लगभग एक घंटे बाद वह अपनी यात्रा पर आगे रवाना हो गए. प्रहलाद मोदी मंगलवार रात जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jaipur-Ajmer National Highway) पर बगरू पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे. उनका कहना था कि पुलिस उन्हें एस्कॉर्ट नहीं दे रही.

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया, ‘मोदी सड़क मार्ग से जयपुर आ रहे थे. वे एस्कॉर्ट की मांग कर रहे थे जिसके लिए वह पात्र नहीं हैं. हमारे पास उनको दो पीएसओ उपलब्ध कराने के आदेश थे जो पहले से ही बगरू थाने में मौजूद थे ताकि उनके साथ आगे जा सकें. लेकिन मोदी उन्हें अपने वाहन में ले जाने को तैयार नहीं थे और अलग पुलिस वाहन की मांग कर रहे थे.’ यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की पत्नी का हुआ निधन, अहमदाबाद में ली आखिरी सांस

श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमने उन्हें दो पीएसओ देने संबंधी आदेश भी दिखाया. पीएसओ उनके साथ उनके वाहन में ही जा सकते थे लेकिन मोदी इसके लिए तैयार नहीं थे.’

Share Now

\