मुंबई. पीएमसी बैंक घोटाले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक बोर्ड के 3 निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में जगदीश मुखी, मुक्ति बावसी और तृप्ती बाने का समावेश है. इसके साथ ही गिरफ्तार सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी के अनुसार पूछताछ के बाद इन लोगों की गिरफ्तार हुई है.
जानकारी के अनुसार मुखे बैंक के निदेशक और वर्ष 2005 की ऑडिट कमेटी के सदस्य रहे हैं, जबकि मुक्ति बावसी वर्ष 2011 से इसके ऋण और अग्रिम समिति के निदेशक और सदस्य रहे हैं. इसके साथ ही तृप्ती बने वर्ष 2010 से 2015 के बीच की अवधि और 2015 से ऋण और अग्रिम समिति के लिए ऋण वसूली समिति की सदस्य थीं. ज्ञात हो कि इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक के निदेशक रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़े-PMC बैंक: पीएमसी घोटाला मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बीजेपी नेता सरदार तारा सिंह के बेटे एस. रंजीत सिंह को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पीएमसी बैंक घोटाला: बैंक के 3 निदेशक गिरफ्तार
Maharashtra: Economic Offences Wing, today, arrested 3 Directors of the Board of Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) Bank Jagdish Mookhey, Mukti Bavisi and Trupti Bane. They will be produced before a Mumbai court tomorrow. pic.twitter.com/caKgCqq7zY
— ANI (@ANI) December 3, 2019
गौर हो कि रंजीत लगभग 13 सालों तक बैंक के एक निदेशक थे और बैंक की रिकवरी कमेटी के सदस्य थे, लिहाजा उनसे एचडीआईएल समूह की कंपनियों को दिए गए ऋण को लेकर पूछताछ की गई. लेकिन उन्होंने पूछताछ में सहयोग नहीं किया और असंतोषजनक जवाब दिए, जिसके बाद अपराध में उनकी संलिप्तता साफ हो गई और जांचकर्ताओं ने इसकी पुष्टि कर ली. वही 4355 करोड़ रूपए के पीएमसी घोटाले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.