PMC बैंक के परेशान ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, RBI ने कैश निकालने की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपये की
पीएमसी बैंक (Photo Credits: PTI)

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) के परेशान ग्राहकों को राहत देते हुए जमाकर्ताओं के लिए निकासी की सीमा (Withdrawal Limit) बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी. इससे पहले 14 अक्टूबर को आरबीआई ने कैश निकालने की सीमा को 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया था. इसके साथ ही आरबीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पीएमसी बैंक के 78 फीसदी से अधिक जमाकर्ता अब अपने अकाउंट से पूरी राशि निकाल सकेंगे.

इसके अलावा निकासी की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए तय किया गया है कि जमाकर्ता पीएमसी बैंक के एटीएम से भी निकासी कर सकते हैं. हालांकि, पीएमसी बैंक के एटीएम से भी कैश निकासी की सीमा 50,000 रुपये होगी. यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने पीएमसी बैंक पर लगे बैन को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-घोटालेबाज मजे में और आम जनता है परेशान.

बता दें कि पीएमसी बैंक के विभिन्न खाताधारक आए दिन मुंबई (Mumbai) स्थित आरबीआई के कार्यालय के बाहर जमा होकर आश्वासन मांग रहे हैं कि इस घोटाला ग्रस्त बैंक में जमा उनका पैसा सुरक्षित है. गौरतलब है कि आरबीआई ने 24 सितंबर को पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिए कई पाबंदियां लगाई थीं. जिससे हजारों जमाकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी मच गई थी.

ज्ञात हो कि आरबीआई ने अपने फैसले में 24 सितंबर को कहा था कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) के ग्राहक रोजाना अपने अकाउंट से एक हजार से अधिक नहीं निकाल सकेंगे.