PM Modi to Address The Nation Live Streaming: पीएम मोदी कोरोना संकट के बीच आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे, DD News पर ऐसे देखें लाइव

PM Modi Address to The Nation Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आज शाम 5 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे. उनके संबोधन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. हालांकि प्रधानमंत्री किस मुद्दे पर देश की जनता से बात करेंगे. फिलहाल इसके बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर बात कर सकते हैं.

पीएम मोदी के संबोधन के बारे में यह भी माना जा रहा है कि कोरोना के संकट काल में कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को लेकर भी देश को संबोधित कर सकते हैं. इसके साथ ही वह लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतनें और लापरवाही नहीं करने की भी अपील कर सकते हैं. ऐसे में आप पीएम मोदी का लाइव संबोधन देखना चाहते हैं तो DD News पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमित युवाओं और बच्चों के आंकड़े इकट्ठा कर विश्लेषण करें- जिलों के DM से बोले पीएम मोदी

DD News पर यहां देखे लाइव:

 

प्रधानमंत्री कार्यालय का ट्वीट:

बता दें कि पीएम मोदी कोरोना संकट काल में लगातार देश की जनता को संबोधित करते आ रहा रहे है. हर महीने के अंत में वे जहां अपने रेडियो कार्यकर्म मन की बात के जरिये लोगों को संबोधित करते आ रहे हैं. वहीं बीच में राज्य के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टर और कोरोना वॉरियर्स से बात कर रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान हो या फिर वैक्सीनेशन की शुरुआत हो. पीएम मोदी की ओर से वक्त-वक्त पर देश को संबोधित किया गया है.