Rozgar Mela: पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 71,000 युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र बाटें, लोग दिखे खुश
पीएम मोदी (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली, 20 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के जरिए रोजगार मेला के तहत 71,000 नियुक्ति पत्र बांटे। जिन नए लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है, वे जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, टेक्नीशियन, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर और जूनियर अकाउंटेंट जैसे विभिन्न सरकारी पदों से हैं. नए नियुक्तियों के साथ बातचीत करते हुए मोदी ने कहा, नियमित रोजगार मेले इस सरकार की पहचान बन गए हैं। केंद्रीय नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित और समयबद्ध हो गई है.

पारदर्शी भर्ती और पदोन्नति से युवाओं में विश्वास पैदा होता है, उन्होंने युवाओं से सेवा भाव के साथ सेवा करने का आग्रह किया. सभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की है कि यह 2023 का पहला रोजगार मेला है, जो 71,000 परिवारों के लिए सरकारी रोजगार का अनमोल उपहार लेकर आया है. यह भी पढ़े: PM Rojgar Mela: पीएम मोदी ने किया रोजगार मेला का शुभारंभ, 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का है टारगेट

मोदी ने नई नियुक्तियों को बधाई दी और कहा कि रोजगार के ये अवसर न केवल नियुक्त किए गए लोगों में बल्कि करोड़ों परिवारों में आशा की एक नई किरण जगाएंगे.